मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – बलियरी विस्फोट के शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि, स्मृति स्‍मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन

सिंगरौली, 5 जुलाई 2025: औद्योगिक क्षेत्र बलियरी में 5 जुलाई 2009 को हुए भीषण विस्फोट में शहीद हुए 22 श्रमिकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई

By नीरज वर्मा

सिंगरौली, 5 जुलाई 2025: औद्योगिक क्षेत्र बलियरी में 5 जुलाई 2009 को हुए भीषण विस्फोट में शहीद हुए 22 श्रमिकों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शहीद श्रमिकों की स्मृति में गनियारी प्लाजा के पास बने स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री राम निवास शाह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री, नगर निगम आयुक्त श्री डी.के. शर्मा, विभिन्न औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रमिक परिजन उपस्थित रहे।

सभी गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की-

विधायक श्री शाह ने इस दुखद घटना को याद करते हुए कहा कि बलियरी विस्फोट ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। उन्होंने औद्योगिक कंपनियों को सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन की आवश्यकता पर बल दिया और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए नियमित सुरक्षा ऑडिट कराने की बात कही। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि विस्फोटक पदार्थों से लदी गाड़ियां आज भी शहर के बीच से निकलती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इनकी सुरक्षा की समय-समय पर जांच करने की आवश्यकता जताई।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि सभी औद्योगिक कंपनियों को सुरक्षा अधिनियमों का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए-

जिला प्रशासन भी समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करेगा ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त आर.पी. बैस, समाजसेवी रतिभान प्रसाद, सहायक यंत्री एस.एन. द्विवेदी, विधि अधिकारी अक्षत उपाध्याय, प्रभारी अधिकारी संतोष तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, श्रम अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक परिजन मौजूद रहे। शहीदों की याद में आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा न केवल उन्हें सम्मान देने का अवसर बनी, बल्कि औद्योगिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंतन और प्रतिबद्धता का संदेश भी दिया।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *