अपर कलेक्टर की जन सुनवाई में 152 लोगो ने दिया अपना आवेदन

अपर कलेक्टर की जन सुनवाई में 152 लोगो ने दिया अपना आवेदन
सिंगरौली 8 जुलाई 2025/ जिले के विभिन्न अंचलो से आयें हुयें 152 लोगो ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई में अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता को अपना आवेदन देते हुयें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता से विचार करते हुये जन सुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से कई आवेदन पत्रो का जन सुनवाई में ही निराकरण कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही हुआ उनके आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सबंधित आवेदनो पर तत्परता दिखाते हुयें समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराये।जन सुनवाई के दौरान ,संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार अभिषेक यादव, जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।