सिंगरौली मे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने उठाई जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, संसाधनों पर बढ़ते बोझ पर जताई गहरी चिंता,बोले जनसंख्या नियंत्रण अब राष्ट्रीय प्राथमिकता हो – केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग तेज

“जनसंख्या नहीं संयम चाहिए”:
सिंगरौली मे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने उठाई जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, संसाधनों पर बढ़ते बोझ पर जताई गहरी चिंता,बोले जनसंख्या नियंत्रण अब राष्ट्रीय प्राथमिकता हो – केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग तेज
सिंगरौली। देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को जिला सिंगरौली के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ सिंगरौली कलेक्ट्रेट पंहुचकर अपर कलेक्टर माइकल तिर्की को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित एक महत्वपूर्ण ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया। ज्ञापन में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि वह शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर उसे देशभर में प्रभावी ढंग से लागू करे। पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि भारत की जनसंख्या वर्तमान में लगभग 146 करोड़ को पार कर चुकी है, जो विश्व की कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत है, जबकि देश के पास मात्र 2 प्रतिशत भूमि संसाधन हैं। यह स्थिति न केवल संसाधनों पर असहनीय दबाव उत्पन्न कर रही है, बल्कि बेरोजगारी, अशिक्षा, कुपोषण, पर्यावरणीय संकट और सामाजिक विषमता जैसी विकराल समस्याओं को भी जन्म दे रही है। ज्ञापन में बताया गया कि भारत में प्रतिदिन लगभग 90,000 बच्चों का जन्म होता है, जिससे वार्षिक जनसंख्या में लगभग 3 करोड़ की वृद्धि हो रही है। इसके मुकाबले सरकार पाँच वर्षों में अधिकतम दो करोड़ रोजगार ही सृजित कर पाती है। इस असमानता के चलते हर पाँच वर्ष में लगभग 10 करोड़ नए बेरोजगार देश की सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर अतिरिक्त भार डालते हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यदि यही स्थिति बनी रही तो 2050 तक भारत की जनसंख्या 170 करोड़ के पार पहुँच सकती है, जो राष्ट्रीय विकास, पर्यावरणीय संतुलन एवं सामाजिक स्थिरता के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने कोई ठोस नीति नहीं अपनाई, तो जनसंख्या विस्फोट देश के भविष्य को अंधकारमय बना देगा। अतः प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया गया है कि एक मजबूत और न्यायसंगत जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द बनाया जाए और सख्ती से लागू किया जाए। इस मौके पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव सत्येंद्र विश्वकर्मा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रामबली पाल, महासचिव रामकुमार पाल, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश शाह, अनिल शाह,जगदीश गुप्ता, रमेश प्रजापति के साथ पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।