ऑडियो वायरल नियम विरुद्ध छात्रो के दाखिला के लिए जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने D.E.O. को ₹20,000 रिश्वत देने की बात कही…

ऑडियो वायरल नियम विरुद्ध छात्रो के दाखिला के लिए जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह ने D.E.O. को ₹20,000 रिश्वत देने की बात कही…
सिंगरौली जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, इस बार वजह बना है एक वायरल ऑडियो, जिसमें जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) से ₹20,000 रिश्वत की पेशकश की बात सामने आई है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इससे न सिर्फ शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है, बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
वायरल ऑडियो में संदीप शाह जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर संवाद करते हुए यह आरोप लगाते हैं कि जिले में एडमिशन के नाम पर कुछ शिक्षक छात्रों से ₹10,000 की अवैध वसूली कर रहे हैं। जवाब में जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें संयमित ढंग से बताया कि यदि आरोपों में सच्चाई है तो संबंधित शिक्षक को सामने लाकर प्रमाण सहित शिकायत दर्ज कराई जाए, ताकि नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जा सके इस दौरान बातचीत का माहौल तनावपूर्ण हो गया, और संदीप शाह अपनी मर्यादा खोते हुए यह कह बैठे कि “आपको ₹20,000 भिजवा दें तो एडमिशन हो जाएगा?” इस कथन ने पूरे संवाद को एक नई दिशा दे दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस तरह की भाषा और आरोपों को अस्वीकार्य बताते हुए बातचीत तत्काल समाप्त कर दी।
बाइट
जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह