Singrauli News – ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम — परिजन बोले: यह हादसा नहीं, हत्या है!

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली / मोरवा गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पड़री गांव में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जब एक ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छोटेलाल कोल पिता लल्लू कोल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर का चालक नहीं था,
फिर भी उसे जबरन उठाकर ले जाया गया और चावल लोड ट्रैक्टर चलवाया गया
जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रैक्टर में चावल लोड कर कहीं ले जाया जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और छोटेलाल उसी के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों और ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
घटना के बाद गांव में आक्रोश की लहर फैल गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक भरत देव पांडेय ने जबरदस्ती छोटेलाल से काम कराया, जबकि वह पेशेवर ड्राइवर नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल घर में सो रहा था, उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाया गया ताकि मालिक का बकाया पैसा वसूल किया जा सके। इस “ज्यादती” का अंजाम मौत के रूप में सामने आया।
पुलिस बल तैनात, जांच शुरू
मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मोरवा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और जिम्मेदारों पर एफआईआर की मांग कर रहे हैं।
यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि लापरवाही और मानवाधिकारों के हनन की कहानी बन गई है।