Designsमध्य प्रदेशसिंगरौली

दिसम्बर 2025 तक हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम जल पहुचाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना के प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना के प्रगति की समीक्षा

दिसम्बर 2025 तक हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम जल पहुचाने के दिए निर्देश

सिंगरौली  जिले में संचालित वृहद पेयजल योजना के तीनो ईकाइयो के तहत चल रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।कलेक्टर ने संबंधित विभाग के प्रबंधक सहित उपस्थित संविदाकारो को निर्देश दिए कि दिसम्बर 25 तक हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलंब्ध कराये। विदित हो कि वृहद पेयजल योजना की तीनो ईकाइया बैढ़न, देवसर,चितरंगी क्षेत्रांतर्गत हर घर में सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराने हेतु पाईप लाईन सहित ओवर हेड टैक आदि के कार्य चल रहे है। चल रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा संबंधित परियोजना के अधिकारियो एवं संबंधित निविदाकारो के साथ आयोजित हुई।

कलेक्टर ने प्रगति जानकारी लेने के पश्चात संबंधित संविदाकारो को कड़े निर्देश देते हुयें कहा कि दिसम्बर 25 तक सिंगरौली जिले के हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराये। वही महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति न देने वाले संविदाकारो के विरूद्ध कार्यवाही करे।कलेक्टर ने कार्य के प्रगति का प्रति माह लक्ष्य निर्धारित करते हुयें निर्देश दिए कि प्रति माह 10 प्रतिशत की भौतिक प्र्रगति तीनो ईकाइयो में लाये। तथा घरेलू जल कनेक्शन में गोड़ देवसर समूह जल प्रदाय में 20 प्रतिशत प्रति माह की प्रगति तथा बैढ़न-1 एवं बैढ़न-2 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 25 प्रतिशत प्रति माह कार्य का लक्ष्य निर्धारित करते हुयें महा प्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रति माह के प्रगति की जानकारी से टीएल बैठक के दौरान अवगत कराये। वही उपस्थित संविदाकारो को भी निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे तथा गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करे।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *