एक बगिया माँ के नाम“ अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजन
“एक बगिया माँ के नाम“

एक बगिया माँ के नाम“ अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजन
सिंगरौली, 16 जुलाई/ जिलें में “एक बगिया माँ के नाम“ योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सिंगरौली श्री गजेन्द्र सिंह नागेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदान संस्था के टीम लीडर संतोष, एग्री चिकित्सा विशेषज्ञ हेमंत, तथा वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र सिंगरौली से डॉ. जय सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत पशु सखी, कृषि सखी तथा स्टाफ को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य “एक बगिया माँ के नाम“ योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर सतत् और संरचित पौधरोपण गतिविधियों का संचालन करना था। साथ ही क्लस्टर स्तर पर गतिविधियों के विकास और सिपरी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली की जानकारी दी गई।विशेषज्ञों द्वारा पौधों की प्रजातियों के चयन, गड्ढा खुदाई, पौधारोपण, जैविक खाद के उपयोग, एवं नियमित देखरेख से संबंधित तकनीकी जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही, सिपरी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से निगरानी करने की प्रक्रिया का डेमो भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में सभी सहभागी सखियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए योजना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और यह आश्वस्त किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को सफल बनाएंगी।एक बगिया माँ के नाम योजना जिले में पर्यावरण संरक्षण, पोषण संवर्धन और आजीविका सुधार की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में तेजी से उभर रही है।