
शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चरगोड़ा में आयोजित सायकल वितरण कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक
साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं विद्यालय आने में मिलेगी सुविधाः-डॉ. राजेश मिश्रा
सिंगरौली 16 जुलाई 2025/ सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र के मुख्य अतिथि एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के अध्यक्षता तथा कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला वन मण्ड अधिकारी अखिल बंसल के उपस्थिति में शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय चरगोड़ा में स्कूल चले हम अभियान के तहत छात्रो को सायकल वितरण किया गया।
इस अवसर उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य में विकास की गंगा बह रही है. लगातार क्षेत्रवासियों को सीधे तौर पर लाभ देने का काम किया जा रहा है. साइकिल मिलने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी होगी. बच्चे मन लगाकर पढ़ें, यही सरकार की सोच है. इससे बच्चे उत्साहित होंगे तथा शिक्षण कार्य में सुधार होगा. ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी आएगी एवं नियमित रूप से विद्यालय आने को प्रेरित होंगे. वहीं छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वही सिंगरौली विधायक श्री शाह ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुयें कहा कि अब आप लोगो को सायकल मिल गई है विद्यालय आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नही होगी। उन्होने कहा कि पहले पैदल स्कूल आने जाने में समय जाया होता था, थकावट होती थी। उससे अब मुक्ति मिलेगी। जो समय बचेगा उसका सदुपयोग छात्र अपने पढ़ाई में कर सकेंगे। थकावट न रहने से पढ़ाई में भी मन लगेगा। अब आप सब की जिम्मेदारी है कि मन लगाकर पढ़ाई कर अपने जिले का नाम प्रदेश में रोशन करे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी अरविंद दुबे, संबंधित पंचायत के पंच सरपंच, अभिभावक गण, सहित जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.अल. शुक्ला, बी.ओ. सहित संबंधित विद्यालय के प्राचार्य एवं गुरुजन उपस्थित रहे।