नौकरी के नाम पर लोगों से हो रही ठगी…
कौन है ये रेशमा खान जो नौकरी के नाम पर ले रही मोटी रकम...

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर
सिंगरौली। जिले में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का संगीन मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक 31, डीएवी स्कूल के पीछे तालाब रोड, घुरीताल निवासी रेशमा खान पत्नी इस्तियाक खान पर आरोप है कि उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर एक परिवार समेत कई लोगों से 3.50 लाख रुपये वसूले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पचखोरा का निवासी है। परिवार की महिला एक ब्यूटी पार्लर संचालित करती है, जहां रेशमा खान अक्सर जाया करती थीं। आपसी परिचय के बाद जून 2024 में रेशमा ने दावा किया कि उनकी कलेक्टर से गहरी जान-पहचान है और कलेक्ट्रेट में डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर के 35 पद निकले हैं। प्रति पद नियुक्ति के लिए उसने 10,000 रुपये की मांग की।
आरोप है कि रेशमा ने न सिर्फ आवेदक से बल्कि उसके रिश्तेदारों से भी दस्तावेज और रुपये अपने यूनियन बैंक शाखा वैढ़न खाते व गूगल पे के जरिए मंगवाए। जून से सितंबर 2024 के बीच कुल 3.50 लाख रुपये लिए गए। परंतु नियुक्ति पत्र देने के बजाय आरोपिया लगातार बहाने बनाती रही।
जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो केवल दो बार 10-10 हजार रुपये लौटाए, शेष रकम देने से साफ इंकार कर धमकी दी कि अधिक दबाव बनाने पर किसी गंभीर अपराध में फंसा देगी। परेशान होकर पीड़ित ने 26 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली वैढ़न में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि रिश्तेदारों के बीच उनकी बदनामी हो रही है और लगातार पैसों की मांग का दबाव झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपिया पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित ने बैंक पासबुक की कॉपी और गूगल पे भुगतान की रसीदें भी प्रमाण स्वरूप प्रस्तुत की हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार का कहना है कि – “ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”