फर्जी फोटो से नौकरी का झांसा देकर युवाओं को लूट रहा भाजपा नेता सिंगरौली में खुली साजिश, पार्टी करेगी कार्रवाई या चलेगा राजनीतिक संरक्षण?
सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है

सिंगरौली / विशेष रिपोर्ट:
सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े एक स्थानीय नेता की बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ है। आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से फोटो एडिट कर युवाओं को सरकारी नौकरी और रिजल्ट का झांसा दिया और उनसे मोटी रकम वसूली। इस साजिश में कई मासूम युवा बेरोजगारी के बीच फंसकर आर्थिक और मानसिक रूप से टूट गए।
सूत्रों के अनुसार,
आरोपी नेता ने खुद को पार्टी से जोड़ते हुए कई बड़े भाजपा नेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी ऑफर लेटर और नियुक्ति पत्र वायरल कर युवाओं को फंसाया। मामला सामने आते ही जिले में राजनीतिक भूचाल आ गया है
अब सवाल उठ रहा है कि
क्या भाजपा इस धोखेबाज नेता पर कड़ी कार्यवाही करेगी, या फिर राजनीतिक दबाव और अंदरूनी मिलीभगत से मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? स्थानीय नागरिकों और पीड़ितों ने प्रशासन और पार्टी दोनों से न्याय की मांग की है। क्या भरोसे की राजनीति को ऐसे ठग बर्बाद करेंगे या अब होगी सख्त कार्यवाही?