Singrauli News – नदी किनारे जंगल में मिला लापता युवक का शव, गांव में पसरा मातम – परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जिले के गोरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शनिवार सुबह ग्रामीणों को नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला

सिंगरौली / गोरा
जिले के गोरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शनिवार सुबह ग्रामीणों को नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पुष्पेन्द्र शाह के रूप में हुई है, जो बीते 6 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था। युवक का शव जंगल में नदी के पास संदिग्ध हालत में मिला, जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया।
परिजनों ने बताया कि पुष्पेन्द्र 6 जुलाई की रात अपने एक घर से दूसरे घर सोने जाने के लिए निकला था
इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। परिवार और पुलिस उसे लगातार खोज रहे थे, लेकिन आज सुबह जब ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा, तो तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हालांकि, शव की हालत और घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों और परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है
यह घटना ना केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं। कानून और व्यवस्था पर आमजन का भरोसा तब डगमगाता है जब अपराध के बाद भी कार्रवाई में लापरवाही नजर आती है