मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – सड़क नहीं, सिस्टम नहीं – चितरंगी में खटिया बनी एंबुलेंस गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर ले गए अस्पताल, विकास के दावों की खुली पोल

अब ज़रा यह तस्वीर देखिए...ये कोई फिल्म का दृश्य नहीं,

By कार्यालय

सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक का सच्चा और कड़वा सच है, जहां एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं, खटिया का सहारा लेना पड़ा।यह तस्वीर बरगवां गांव की है, जहां गल्लू देवी, जिनकी डिलीवरी का समय नजदीक था, उन्हें उनके परिजन खटिया पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल ले गए।

कारण?गांव में आज तक सड़क ही नहीं बनी और यह पहली बार नहीं हुआ है

ग्रामीण बताते हैं कि कुछ समय पहले माल केवट नामक व्यक्ति ने इसी लाचारी में अपनी जान गंवा दी थी। ना सड़क, ना एंबुलेंस, और ना ही जिम्मेदारों की संवेदना।अब सवाल ये है कि…क्या सरकार की योजनाएं सिर्फ कागज़ पर हैं?क्या वोटर आईडी होने भर से नागरिकता निभ जाती है,

लेकिन सुविधाएं नहीं मिलतीं?बरगवां गांव आज भी

बिजली, पानी, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, लेकिन चुनाव के समय नेता यहां से वोट बटोरना नहीं भूलते।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें अब सिस्टम के लिए एक करारी चेतावनी हैं।क्या प्रशासन तब जागेगा, जब किसी अधिकारी या मंत्री के परिजन को इसी तरह खटिया पर ढोया जाएगा?बरगवां की ये तस्वीर अब सिर्फ गांव की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की असलियत का आइना बन चुकी है सड़क सिर्फ चुनावी वादों में नहीं, ज़मीनी हकीकत में भी दिखाई देनी चाहिए। फिलहाल के लिए इतना ही, आगे भी हम इसी मुद्दे पर आपको अपडेट देते रहेंगे।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *