Singrauli News – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत भाजपा ने किया वृक्षारोपण, माँ को समर्पित किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
बरगवां एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण

By Rajkumar Kushwaha
सिंगरौली / बरगवां एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सर्वहितकारी पैरामेडिकल कॉलेज, बरगवां परिसर में किया गया। इस आयोजन में पार्टी कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने मिलकर पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ मातृभक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सिंगरौली जिलाध्यक्ष माननीय सुंदरलाल शाह जी उपस्थित रहे-
उन्होंने अपने कर-कमलों से पौधारोपण कर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की और सभी कार्यकर्ताओं से माँ के सम्मान में एक पौधा लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान के जिला सह प्रभारी श्री विक्रम सिंह चंदेल जी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री कमलेश बैस जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल किशोर गुप्ता जी, बरगवा मंडल अध्यक्ष मकरध्वज सिंह(मंगल सिंह),वरिष्ठ नेता श्री शारदा शर्मा जी, श्री अनिल कुमार शाह जी, जनपद सदस्य श्री रामधनी यादव जी, श्री भरत कुशवाहा जी, श्रीमती ममता गुप्ता जी, श्री विजय वैश्य जी, श्री हरिश्चंद वैश्य जी, श्री कृष्णा राम वैश्य जी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, युवजन व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
“माँ के नाम एक पेड़” –
इस विचार से जुड़ा यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भावनात्मक और सामाजिक स्तर पर भी एक मजबूत संदेश देता है कि जिस तरह माँ जीवन देती है, उसी तरह एक पेड़ भी जीवनदायी होता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने माँ के त्याग, स्नेह और प्रकृति के संरक्षण में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर माननीय सुंदरलाल शाह जी ने कहा,
“माँ धरती की तरह हमें जीवन देती है और पेड़ भी इसी धरती की छांव हैं। अगर हम प्रत्येक वर्ष एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाएं, तो आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ वातावरण मिलेगा। यह अभियान हमारे पर्यावरण के साथ-साथ हमारी संस्कृति और संवेदनशीलता को भी सहेजने का प्रयास है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि
वे केवल पौधे लगाकर ही नहीं रुकेंगे, बल्कि उसकी देखभाल भी करेंगे ताकि वह एक छायादार, फलदार और उपयोगी वृक्ष बने। इस अभिनव पहल की स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने भी सराहना की। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान सिंगरौली जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ पारिवारिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।