बरगवां में ‘मीडिया कार्यालय सिंगरौली’ का भव्य शुभारंभ, निष्पक्ष पत्रकारिता को मिली नई उड़ान
सिंगरौली, 1 अगस्त। नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 'मीडिया कार्यालय सिंगरौली' का भव्य उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया

सिंगरौली, 1 अगस्त। नगर परिषद बरगवां क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए ‘मीडिया कार्यालय सिंगरौली’ का भव्य उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर गया।
कार्यक्रम में सिंगरौली जिले के
कोने-कोने से पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जिले के वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में
जिला अध्यक्ष श्री विकास देव पांडे ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है,
और इस प्रकार के संस्थान समाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित की आवाज को बुलंद करने का कार्य करते हैं। ‘मीडिया कार्यालय सिंगरौली’ एक सशक्त मंच बनेगा जहाँ सच्चाई को प्राथमिकता मिलेगी।”
पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और वेब मीडिया से जुड़े कई पत्रकार साथियों ने अपने विचार साझा किए और इस नए कार्यालय को पत्रकारिता की स्वतंत्रता और निर्भीकता का प्रतीक बताया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को अब एक ऐसा साझा स्थान मिलेगा जहाँ वे मिलकर सामाजिक सरोकारों पर कार्य कर सकेंगे।
विभिन्न मीडिया हाउस से आए संवाददाताओं ने यह भी कहा कि यह कार्यालय न केवल एक भवन है, बल्कि एक ऐसा विचार है जो निष्पक्ष, निर्भीक और जन-समर्पित पत्रकारिता को आधार देने वाला है।
कार्यक्रम में आए समाजसेवी और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी अपने वक्तव्यों में कहा कि मीडिया को बिना किसी दबाव और भय के काम करना चाहिए, और इस कार्यालय की स्थापना इसी दिशा में एक सशक्त कदम है।
सत्य की आवाज़ बनेगा यह मंच
‘मीडिया कार्यालय सिंगरौली’ को केवल एक पत्रकारिक केंद्र नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता, जनसंवाद और विकास की दिशा में एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उद्घाटन के समय वक्ताओं ने यह भी आशा जताई कि यह मंच स्थानीय समस्याओं को न केवल प्रमुखता से उठाएगा बल्कि समाधान की दिशा में भी प्रभावी भूमिका निभाएगा।