रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का लाइनमैन, लोकायुक्त ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा
दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में पदस्थ बिजली विभाग के एक रिश्वतखोर लाइनमैन को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है

By मीडिया कार्यालय बरगवां
दमोह / मध्यप्रदेश। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एक बार फिर लोकायुक्त सागर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में पदस्थ बिजली विभाग के एक रिश्वतखोर लाइनमैन को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह मामला हर्रई विद्युत केंद्र में पदस्थ लाइनमैन गणेश प्रसाद मालवीय का है,
जिसने एक ग्रामीण से बिजली चोरी के मामले को दबाने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी-
बिजोरा गांव के आटा चक्की संचालक से मांगी थी रिश्वत जानकारी के अनुसार, बिजोरा गांव निवासी खुमान सिंह अपने घर पर आटा चक्की चलाते हैं। उन पर बिजली चोरी का आरोप लगने पर जब उन्होंने लाइनमैन गणेश मालवीय से संपर्क किया, तो उसने मामले को सुलझाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर दबोचा
खुमान सिंह ने पूरे मामले की शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में की। जांच में मामला सही पाए जाने पर टीम ने योजना बनाकर खुमान सिंह को 5 हजार रुपये की पहली किस्त देने के लिए भेजा। जैसे ही लाइनमैन ने पैसे लिए, पहले से घात लगाए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
फिर भी नहीं रुक रहे भ्रष्ट कर्मचारी
राज्य में लगातार लोकायुक्त द्वारा की जा रही कार्रवाई के बावजूद भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर कुछ दिन में किसी न किसी विभाग का कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं।