मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – बरगवा थाना क्षेत्र से महिला लापता, परिजनों ने युवक पर जताया शक, पुलिस ने शुरू की जांच
महिला बीते एक सप्ताह से गायब है। पीड़िता के पति ने बरगवा थाने में लिखित आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है

By मीडिया कार्यालय बरगवां
सिंगरौली के बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगाहडीह से एक 27 वर्षीय महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला बीते एक सप्ताह से गायब है। पीड़िता के पति ने बरगवा थाने में लिखित आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है। पति के अनुसार, वह जब रात 9 बजे काम से घर लौटा, तो बच्चों ने बताया कि उनकी मां शाम 4 बजे से घर पर नहीं हैं।
इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला-
पति ने आवेदन में दमोहसागर निवासी रितेश कुमार नामक युवक पर शक जताया है, जिससे उसकी पत्नी की बातचीत होती थी। परिजन का कहना है कि महिला के गायब होने के पीछे उसी युवक का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है-
घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है और गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से महिला की सकुशल बरामदगी और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।