Singrauli News – हर घर तिरंगा :हर घर स्वच्छता – ओपन क्विज प्रतियोगिता सिंगरौली 2025 में भाग लेने हेतु लिंक देखे
हर घर स्वच्छता अंतर्गत ऑनलाइन क्विज का आयोजन दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त प्रतिदिन किया जावेगा https://form-timer.com/start/28303fba

By Sonu Vishwakarma
हर घर तिरंगा :हर घर स्वच्छता अंतर्गत ऑनलाइन क्विज का आयोजन दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त प्रतिदिन किया जावेगा। https://form-timer.com/start/28303fba जिसका उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय भावना राष्ट्रीय प्रतीकों एवं स्वच्छता के प्रति सम्मान तथा जागरूकता वृद्धि करना है। इस प्रतियोगिता में जिले के ग्रामीण और नगरी क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं ।
इसमें अधिक से अधिक पार्टिसिपेशन सुनिश्चित करें –
सभी विद्यालयों में छात्रों को उनके शिक्षकों के माध्यम से ,इसी प्रकार सभी प्रकार के महाविद्यालय, तकनीकी संस्थानों , छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयों,बाजार क्षेत्र में इसकी लिंक शेयर करें ।तथा लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। प्रतिभागी प्रातः 09:00 बजे से शाम 6:00 के मध्य अपनी सुविधा अनुसार दिए गए लिंक https://form-timer.com/start/28303fba अथवा QR- कोड के माध्यम से कभी भी सम्मिलित हो सकते हैं
जिसमें एक बार लागिन करने पर प्रतिभागी को
निर्धारित 15 मिनट में 25 प्रश्नों के सही उत्तर का चयन करना रहेगा। प्रत्येक दिवस के विजेता पृथक पृथक होंगे जिनमें विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 2000 तथा तृतीय पुरस्कार ₹1500 एवं अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार/ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।