Singrauli News – बसों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर ABVP का विरोध, बरगवां C.M. राइज विद्यालय को सौंपा ज्ञापन 10 दिन में समस्याएं नहीं सुलझीं तो होगा उग्र आंदोलन: ABVP
ज्ञापन में यह चेतावनी दी गई है कि यदि 10 दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी

By सोनू विश्वकर्मा
बरगवां, सिंगरौली | 11 अगस्त 2025: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नगर इकाई बरगवा ने C.M. राइज विद्यालय में छात्रों की बस सुविधा को लेकर गंभीर समस्याएं उठाईं और विद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह चेतावनी दी गई है कि यदि 10 दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
🚌 बसों में ठूंस-ठूंसकर भरे जाते हैं छात्र, नहीं होते कंडक्टर
ABVP ने आरोप लगाया कि स्कूल बसों में छात्रों को क्षमता से अधिक संख्या में भरा जाता है, जिससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। इसके अलावा अधिकतर बसों में कंडक्टर की नियुक्ति नहीं की गई है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों द्वारा बस रुकवाकर छात्रों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं।
⚠️ खिड़कियों में नहीं हैं जालियां, इंश्योरेंस भी नहीं
विद्यार्थी परिषद ने बताया कि कुछ बसों की खिड़कियों में जालियां नहीं हैं, जिससे बच्चे सिर बाहर निकालकर बैठते हैं, और यह किसी भी दिन गंभीर हादसे का कारण बन सकता है। इसके अलावा कई बसें ऐसी हैं जिनका फिटनेस और इंश्योरेंस नहीं है, जो कि एक बड़ा कानूनी और सुरक्षा उल्लंघन है।
📄 प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन, दी चेतावनी
ABVP के प्रतिनिधियों ने विद्यालय प्राचार्य को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें उपरोक्त सभी समस्याओं को गिनाते हुए 10 दिन का समय दिया गया है। परिषद ने कहा है कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधार नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
👥 प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस ज्ञापन कार्यक्रम में ABVP सिंगरौली जिले के जिला संयोजक अभिषेक द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ नगर मंत्री अंकित नामदेव, सह मंत्री श्रवण कुशवाहा, सूरज रजक और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।