Singrauli News – देवसर में टीआई और एसडीओपी का सिस्टम फेल, रेत माफियाओं का राज कायम
देवसर क्षेत्र में रेत माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि अब जियावन थाना प्रभारी (टीआई) और एसडीओपी का पूरा सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है

By सिंगरौली मीडिया कार्यालय बरगवां
सिगरौली, जियावन। देवसर क्षेत्र में रेत माफियाओं का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि अब जियावन थाना प्रभारी (टीआई) और एसडीओपी का पूरा सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है। महान नदी से लगातार दिन-रात अवैध रेत उत्खनन और परिवहन जारी है, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है।
इलाके के ग्रामीणों ने खुलकर आरोप लगाए हैं कि
टीआई और एसडीओपी की शह पर ही यह अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है। दोगा, छीबा बेलहा, बसहा और मजौना जैसे गांवों में भारी मात्रा में रेत का खनन हो रहा है और ट्रैक्टर-हाईवा से उसका खुलेआम परिवहन किया जा रहा है। फिर भी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी वे अवैध रेत खनन की सूचना पुलिस को देते हैं,
तो पुलिस मौके पर पहुंचने के बजाय माफियाओं को खबर कर देती है। इसके बाद माफिया ग्रामीणों को धमकाते हैं और शिकायतें करने से रोकते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह चरमरा चुका है और रेत माफिया पूरे क्षेत्र पर हावी हैं।
प्रमुख सवाल जो उठ रहे हैं:
- क्या टीआई और एसडीओपी खुद इस रैकेट का हिस्सा हैं?
- लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
- क्या सरकार और जिला प्रशासन आंखें मूंदकर बैठे रहेंगे?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि
यदि इस फेल सिस्टम को सुधारा नहीं गया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता उग्र आंदोलन करेगी। अब जनता को न पुलिस पर भरोसा है और न ही एसडीओपी पर। रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की बजाय आम जनता को डराया जा रहा है।
- सरकार और उच्च प्रशासन से मांग:
- देवसर क्षेत्र में तत्काल सघन जांच अभियान चलाया जाए।
- जियावन टीआई और एसडीओपी को तत्काल हटाया जाए।
- अवैध खनन में संलिप्त अधिकारियों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो।