मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News- समय रहते नहीं हुई समुचित कार्यवाही तो थाना जियावन में देंगे धरना : पीड़ित परिजन

बीते दिनों प्रताड़ना से तंग युवक के आत्महत्या का मामला, पुलिस कार्यवाही पर टिकी परिजनों की निगाहें

By सोनू विश्वकर्मा

 सिंगरौली।। बीते दिनों दिनांक 06/08/2025 को प्रिंस द्विवेदी नामक नवयुवक के साथ परिवार के लोगों ने मारपीट किया था। नतीजतन पीड़ित युवक ने दिनांक 08/08/2025 की सुबह घर से कुछ दूर जंगल में एक पेड़ से झूलकर फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मृतक प्रिंस के परिजनों ने अनीस द्विवेदी, राजेश द्विवेदी पिता कमलेश द्विवेदी निवासी कटौली पर आए दिन अक्सर मृतक प्रिंस के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब हो कि मृतक प्रिंस के पिता की पूर्व में मौत हो गई थी और बड़ा भाई बाहर रहता है-

इसलिए असहाय समझकर उक्त दोनों के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। मृतक की बहन ने जियावन पुलिस को लिखित शिकायत कर उक्त दोनों पर जल्द से जल्द न्यायोचित कार्यवाही की मांग की थी परन्तु घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों ने कहा है कि यदि समय रहते समुचित कार्यवाही नहीं की गई तो थाना जियावन में पीड़ित परिजन धरना देंगे।

परिजनों की माने तो उनका कहना है कि

ऐसे ही पिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई और अब भाई की मौत हो गई। मृतक की बहन ने कहा कि इससे ज्यादा अब क्या होगा। यदि प्रताड़ित करने वाले पर कार्यवाही नहीं हुई तो थाना में ही सपरिवार धरना देने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जवाबदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।।

सोनू विश्वकर्मा

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *