Singrauli News – मोरवा पुलिस की कार्यवाही एनसीएल की खदान से डीजल चोरी कर रहे दो लोग धराए चोरी गया 200 लीटर डीजल व बोलेरो वाहन जप्त
मनीष खत्री द्वारा अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश के परिपालन में लगी मोरवा पुलिस ने डीजल चोरी में लिप्त दो लोगों को वाहन समेत गिरफ्तार कर कार्यवाही की है

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश के परिपालन में लगी मोरवा पुलिस ने डीजल चोरी में लिप्त दो लोगों को वाहन समेत गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। मोरवा अनुविभागीय अधिकारी गौरव पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार को एनसीएल की दुधिचुआ खदान से डीजल चोरी कर निकाल रहे दो लोगों को घेरा बंदी कर घर दबोचा।
पुलिस ने उनकी बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी 64 एके 4198 से जरकिनों में भरे 200 लीटर डीजल जप्त किए गए हैं-
दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 489/25 धारा 34 ईसी एक्ट एवं 287 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार उनके द्वारा लगातार खदान क्षेत्र में डीजल चोरी कर उन्हें सस्ते दाम पर बेचा जाता रहा है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक एन पी तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक उमेश अग्निहोत्री, जयराम गुप्ता, आरक्षक आकाश पटेल, सौरभ सिंह, सर्वेश यादव, अमित द्विवेदी, राकेश मोहम्मद, रियाज, ऋषि सिंह व संजीव सिंह की अहम भूमिका रही।