ग्वालियर में रिश्तों का कत्ल: देवर ने भाभी को 10 माह तक बनाया हवस का शिकार, शिकायत पर दर्ज हुआ केस
ग्वालियर।जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।

ग्वालियर।जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय महिला ने अपने देवर पर लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जुलाई 2024 से मई 2025 तक उसका देवर जबरन उसके साथ संबंध बनाता रहा और बच्चों को जान से मारने की धमकियां देता रहा।
महिला का पति अहमदाबाद में नौकरी करता है। इसी दौरान आरोपी ने घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर कई महीनों तक पीड़िता को ब्लैकमेल कर हवस का शिकार बनाया। जब महिला ने अपनी सास को इसकी जानकारी दी तो सास ने उसका साथ देने के बजाय उसे ही घर से निकाल दिया।
आखिरकार महिला ने साहस जुटाकर अपने पति को पूरी बात बताई। पति के लौटने पर दोनों गोला का मंदिर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पीड़िता को सुरक्षा दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।