सिंगरौली में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत
जिले के सरई थाना क्षेत्र के महुआगांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

सिंगरौली।जिले के सरई थाना क्षेत्र के महुआगांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बगीचे में आम बीनने गईं दो सगी बहनें—9 वर्षीय उषा साहू और 16 वर्षीय पूनम साहू—आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बहनें आम बीन रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ पेड़ पर बिजली गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आम का पेड़ दो हिस्सों में बंटकर जमीन पर गिर पड़ा। उसी दौरान दोनों बहनें भी इसकी चपेट में आ गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
36 घंटे में 7 मौतें
गौरतलब है कि जिले में पिछले 36 घंटों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं और प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की जा रही है।