Road Accident Newsमध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – ड्राइविंग सीखने के दौरान बोलेरो की टक्कर से दस वर्षीय बालिका की मौत
ड्राइविंग सीखने के दौरान चितरंगी इलाके में हुआ हादसा

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के खुडेनिया प्रथम गांव में आज सुबह सात बजे बोलेरो चलाना सीख रहे एक नौसिखिया चालक ने दस वर्षीय बलिका को टक्कर मार दी जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गयी।
मृतक बच्ची के पिता कमलेश्वर सिंह ने बताया कि
उनकी दोनों बेटियां सकरिया शासकीय विद्यालय के मैदान में बकरी और गाय चराने गई थीं। इसी दौरान गड़वानी निवासी शिवकुमार बैंस वहां बुलेरो चलाना सीखने आया। उसने बच्ची को टक्कर मार दी। छोटी बेटी दौड़कर घर आई और घटना की जानकारी दी। जब कमलेश्वर मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी शिवकुमार बुलेरो लेकर फरार हो चुका था। चंद्रकाली सिंह के कान से खून निकल रहा था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता ने बुलेरो और चालक की पहचान कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।