मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – सिंगरौली में खाद के लिए जंग लड़ रहे किसान, कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे समर्थन में – जिला प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
जिन्दा हों तो जिन्दा नजर आओ!" – यही पुकार है उन किसानों की, जो जिले में खाद के लिए युद्ध स्तर पर संघर्ष कर रहे हैं

By राज कुमार कुशवाहा
खेतों में सोना उगाने वाले ये अन्नदाता आज खुद खाद और पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जैसे ही कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष को किसानों की इस पीड़ा की जानकारी मिली, वे तुरंत किसानों की आवाज बनने और उनका साथ देने मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन और सत्ता के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अगर उनकी आंखों पर पड़ी धूल हट चुकी हो तो अब इन किसानों को खाद उपलब्ध कराएं।
भूखे-प्यासे किसान भोर से शाम तक लंबी लाइनों में खड़े होकर खाद के इंतजार में हैं
जबकि निजी दुकानदार मनमाने दामों पर खाद बेच रहे हैं। जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।सबसे बड़ी विडंबना यह है कि अब तक ऐसे दुकानदारों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई और न ही किसानों की समस्या का समय पर समाधान हुआ। इस लापरवाही के चलते किसानों में भारी आक्रोश है और वे जल्द ही बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।