Singrauli News – CM राइस स्कूल बरगवां की बसों में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, शिक्षा विभाग खामोश
हालात ये हैं कि बसों में क्षमता से कई गुना ज्यादा बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया जा रहा है

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। बरगवां क्षेत्र स्थित CM राइस स्कूल की बसें इन दिनों बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी जान के लिए खतरा बन गई हैं। हालात ये हैं कि बसों में क्षमता से कई गुना ज्यादा बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया जा रहा है। न तो बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है और न ही सुरक्षा के कोई मानक पूरे किए जा रहे हैं। रोज़ाना मासूम बच्चे खचाखच भरी बसों में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि इस गंभीर मामले को पहले भी प्रमुखता से उजागर किया जा चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही हालात सुधारने की दिशा में कदम उठाए। जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना भी ज़रूरी नहीं समझा। इससे साफ है कि विभाग को बच्चों की सुरक्षा से ज्यादा अपनी कुर्सी की परवाह है।
सरकार एक ओर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देती है, लेकिन क्या इन बेटियों और बेटों की जिंदगी का कोई मोल नहीं? क्या केवल कागज़ी घोषणाओं और नारों तक ही जिम्मेदारी सीमित है?
अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। और तब सवाल यही होगा—क्या मासूम जानें जाने के बाद भी जिम्मेदार अपनी खामोशी बनाए रखेंगे?