मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News – पेड़ से लटकता मिला निजी कंपनी के कर्मचारी का चार दिन पुराना शव चोरी के आरोप से था प्रताड़ित, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

व की कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुयी है। सासन चौकी पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुयी शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है

By सोनू विश्वकर्मा

सासन चौकी अंतर्गत मंगलवार की सुबह एनटपीसी शक्तिनगर के अंदर एक निजी कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारी का शव बीजपुर रोड स्थित मयार ब्रिज के पास पेड़ पर लटकता देखा गया। शव की कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुयी है। सासन चौकी पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुयी शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मृतक की पहचान बृजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह नवजीवन विहार का रहने वाला था।

सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव के अनुसार, बृजेंद्र 13 अगस्त से लापता था। परिजनों ने 16 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि बृजेंद्र उत्तर प्रदेश के शक्ति नगर में एक निजी कंपनी में काम करता था। कंपनी प्रबंधन ने उस पर चोरी का आरोप लगाया था। 16 अगस्त को बृजेंद्र ने आत्महत्या करने से पहले एक

वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने चोरी के आरोप की वजह से आत्महत्या करने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव काफी पुराना होने के कारण अंतिम परीक्षण रीवा मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। इसके लिए शव को रीवा भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारी उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे वह काफी परेशान था। हालांकि मरने से पहले मृतक ने एक वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी तथा वीडियों की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *