Singrauli News – जियावन में पुलिस–आबकारी की मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध शराब कारोबार” “संरक्षण में बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी, मौन दर्शक बने जिम्मेदार अधिकारी”
देवसर और रहवाही गांवों में जिस तरह से दुकान और घरों में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली जिले के जियावन क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चरम पर है। गांव-गांव और गली-कूचों में बेधड़क शराब बेची जा रही है, जिससे समाजिक माहौल बिगड़ रहा है और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसकर बर्बादी की ओर बढ़ रही है।
देवसर और रहवाही गांवों में जिस तरह से दुकान और घरों में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है, उससे साफ जाहिर होता है कि जियावन थाना पुलिस की सीधी सरपरस्ती में यह धंधा पनप रहा है। स्थानीय लोग तक सवाल उठाने लगे हैं कि थाने से नजदीक गांवों में वर्षों से यह कारोबार चलता रहा, लेकिन पुलिस अब तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई?
ग्रामीणों का आरोप है कि मोटी चढ़ोत्तरी (मासिक वसूली) के दम पर यह कारोबार फल-फूल रहा है। आबकारी विभाग और थाना पुलिस, दोनों की चुप्पी इस धंधे को और मजबूत कर रही है। शराब माफिया और छुटभैये तस्करों के मन से कानून का भय खत्म हो चुका है।
जियावन क्षेत्र में बढ़ती शराब बिक्री ने गांव-गांव का माहौल अराजक बना दिया है। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है, जिससे कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं।
सवालों के घेरे में पुलिस और आबकारी विभाग
स्थानीय लोग साफ तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि जियावन थाना प्रभारी और आबकारी अमला संरक्षण दिए बिना इस कारोबार का फलना-फूलना संभव ही नहीं है। सवाल यह भी उठता है कि आखिर पुलिस और आबकारी अधिकारी किसके दबाव में चुप बैठे हैं?