र्यालय जिला पंचायत सिंगरौली के सभाकक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक-2.0 (वर्ष 2023-24) विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 2.0 अंतर्गत वर्ष 2023 24 के डाटा प्रविष्टि हेतु जिला पंचायत सभागार में लाइन विभागों के साथ प्रशिक्षण हुआ संपन्न

पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 2.0 अंतर्गत वर्ष 2023 24 के डाटा प्रविष्टि हेतु जिला पंचायत सभागार में लाइन विभागों के साथ प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सिंगरौल 21 अगस्त 2025 कार्यालय जिला पंचायत सिंगरौली के सभाकक्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक-2.0 (वर्ष 2023-24) विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण अंतर्गत समस्त लाईन विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायतों के सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण की 9 थीम आधारित दृष्टिकोण पर विस्तृत चर्चा की गई। पीएआई 2.0 पोर्टल पर प्रविष्टि हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सभी विभागों को डीसीएफ (डेटा कलेक्शन फॉर्मेट) में जानकारी ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने हेत तथा पीएआई 2.0 अंतर्गत सभी विभागों से संबंधित इंडिकेटर पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर पीएआई 2.0 पोर्टल में शीघ्र अति शीघ्र डाटा एंट्री करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ महोदय द्वारा दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में समस्त लाईन विभागों से डाटा प्राप्त करने के उपरांत पोर्टल पर प्रविष्टि ग्राम पंचायत स्तर से की जाएगी, जिससे ज़िले की पंचायतों द्वारा किए गए विकास कार्यो का मूल्यांकन किया जा सकेगा l इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरविंद डामोर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैढ़न अजीत वर्मा , प्रोजेक्ट ऑफिसर मनरेगा प्रियंका सिंह, लेखाधिकारी सत्यनारायण तिवारी, आरजीएसए डीपीएम अवनीश पाठक, डीसी आरती सिंह, विकासखंड समन्वयक/ऑपरेटर, समस्त जनपद पंचायत पीसीओ/ एवं लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।