Singrauli News – 820 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को निवास पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व मोवाइल भी हुयी जप्त

सिंगरौली। मुखबिर की सूचना पर कटरा के जंगल के पास से एक बोलेरो वाहन में 820 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप का परिवहन करते तीन आरोपियों को निवास पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर 23/08/25 को रेड कार्यवाही की गयी जिसमें एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन आती दिखी जिसे घेराबंदी कर रुकवाया गया तो चालक और आगे वाली सीट पर बैठा आदमी भाग निकला तथा गाड़ी के बीच वाली सीट में तीन व्यक्ति बैठे थे जिनका नाम पता पूछा गया एंव पूछा गया की गाड़ी क्यो भगा रहे थे तो अपना नाम पता
- (1) राजीव शुक्ला पिता विश्वनाथ प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी गांम तिघरा, हाल पता जे.पी. पॉवर प्लान्ट निगरी
- (2) राकेश कुमार साहू पिता रामसजीवन साहू उम्र 19 वर्ष निवासी निगरी थाना सई
- (3) अंकुश साहू पिता अनिल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी निवास थाना सरई
इनको मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये वाहन की तलाशी ली गई जिसके अंदर तीन सफेद रंग की एनास्टिक बोरी तथा एक नीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुछ रखा दिखा सफेद रंग की बोलेरो नियो क्र. एमपी 53 लंड सी 8816 के पीछे भाग से तीन सफेद रंग की तथा एक नीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में सात कार्टून बरामद की गई। संदेहीयो द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया बोरी खुलवाकर में से कफ सिरफ की गणना कराई गई तो कुल कार्टून 820 शीशी पाई गई जिसकी कीमती 246000 रुपये परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्र. एमपी 3 जेड सी 8816 कीमती 1100000 रूपये एवं एवं तीन मोबाईल कीमती करीबन 45000 रूपये जम किया गया कुल किमती मशरूका 1391000 रूपये का जत किया गया है।
उक्त कार्यवाही में
चौकी प्रभारी निवास उप निरी प्रियंका सिंह, स.उ.नि मार्तण्ड सिंह, आर. प्रभात कुमार दुबे, आर, मंगलेश्वर प्रताप सिंह, आर. नीरज सिंह उर अमरदीप सिंह आर. मोहित सिंह, आर. सतेन्द्र पाण्डेय आर.प्रवीण पांडे, प्र.आर. ज्ञानेन्द्र सिंह म. आर. कमला द्विवेदी चौकी निवास का सराहनीय योगदान