Singrauli News – ट्रामा सेंटर में 4 माह में 72 बच्चों की गई जान; अस्पताल में आधुनिक संसाधनों का अभाव
रीवा व भोपाल के स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण में आये चौकाने वाले आंकड़े

सिंगरौली-रीवा संभाग और भोपाल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चौंकाने वाले आंकड़े शनिवार को सामने आए है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना रवि ने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच ट्रामा सेंटर में कुल 409 बच्चों को भर्ती किया गया। इनमें से 285 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौटे। 20 बच्चों को परिजन डॉक्टर की सलाह पर वापस ले गए। 32 बच्चों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। 72 बच्चों की मौत हो गई, जी कुल भतीं बच्चों का 17 प्रतिशत है।
डॉ. रवि ने स्वास्थ्य व्यवस्था में कई कमियां बताई। उनके अनुसार, फील्ड में डॉक्टरों की कमी है तहसीलों और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। महिलाओं की देखभाल के लिए गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं है। अस्पतालों में आधुनिक संसाधनों का अभाव है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पोएस ठाकुर ने कहा कि टीम द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर काम किया है कम्युनिकेशन मैप को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रहा है। यहां आपको बता दें कि रीवा और भोपाल की एक संयुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम 7 अगस्त को सिंगरौली पहुंची थी। उन्होंने इस आंकड़े को यहां से कलेक्ट किया और उसके बाद लेकर भोपाल चले गए। भोपाल में जब इसका एनालिसिस हुआ, तब इस आंकड़े का खुलासा