मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – घर से घूमने के निकला किशोर हुआ गायब, परिजनों ने थाने में दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट

सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के माजनकला में किराये के मकान में रहकर ठेकेदारी का काम करने वाले राजेश सिंह पिता गोपालशरण सिंह का 13 वर्षीय बालक श्रेयांश बाल्मीकी 22 अगस्त को घर से घूमने के निकला था परन्तु वापस नहीं आया। परिजनों ने आस-पास ढूंढ़ा परन्तु उसका कहीं अता पता नहीं चला। हारकर परिजनों ने नवानगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
राजेश सिंह ने गुम हुये बालक के बारे में बताया है कि लड़के का रंग गेहुआ है तथा बदन दोहरा व कद पांच फीट है।
लड़के ने सफेद रंग का शर्ट एवं हरे रंग का पैंट पहना है। लड़का हिन्दी व क्षेत्रीय भाषा बोलता है। गुम बालक के पिता ने आमजन से अपील किया है कि उसका कहीं भी पता चलने पर मो. नंबर 6281699359 पर सूचना दें, सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा। मामले की शिकायत पर नवानगर पुलिस ने धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया है।