Singrauli News – फेसबुक पर वायरल वीडियो की सच्चाई: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, रेत माफियाओं के दो आरोपी जेल भेजे गए
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं की दबंगई और वन विभाग की टीम पर हुए हमले का मामला एक बार फिर चर्चा में है

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं की दबंगई और वन विभाग की टीम पर हुए हमले का मामला एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘‘रेत माफियाओं के हौंसले हुए बुलंद, मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम पर हमला’’ शीर्षक से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।
इस वायरल वीडियो को हालिया घटना मानकर लोग भ्रमित हो रहे हैं, जबकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह मामला 31 जुलाई 2025 का है और इस पर पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। थाना बरगवां पुलिस के अनुसार फरियादी अखिलेश शुक्ला पिता रामपाल शुक्ला, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम ममदर थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी, जो वर्तमान में वन रक्षक (बीट गार्ड ओबरी, वन परिक्षेत्र बरगवां) के पद पर पदस्थ हैं, ने 31 जुलाई को थाना बरगवां में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि आरोपियों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया।
इस शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजलाल बैस पिता रामदुलारे बैस, उम्र 48 वर्ष, एवं राकेश बैस पिता रामप्रसाद बैस, उम्र 19 वर्ष, दोनों निवासी जोबगढ़ थाना बरगवां, के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/25 धारा 132, 296, 121(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
गंभीर धाराओं में दर्ज इस अपराध के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेशानुसार दोनों आरोपियों को जिला जेल पचौर में निरुद्ध कर दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि फेसबुक पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और इस पर समय रहते विधिसम्मत कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने साथ ही आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपुष्ट खबरों और वीडियो पर बिना पुष्टि किए भरोसा न करें।