जियावन पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुराना विवाद बना बड़ी घटना का कारण मामला जियावन थाने से जुड़ा....

जियावन पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सिंगरौली।। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जियावन पुलिस टीम ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो फरियादी सुधीर कुमार द्विवेदी पिता बालमुकुन्द द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी कटौली थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि दिनांक 08/08/2025 को मृतक प्रिंस द्विवेदी पिता स्व. विश्वेशसर व्दिवेदी उम्र 20 वर्ष निवासी कटौली थाना जियावन का फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना जियावन में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान मृतक प्रिंस द्विवेदी के शव का पीएम पंचनामा एवं मृतक के परिजन मां अनीता द्विवेदी, बहन रूबी द्विवेदी, भाई अंकित द्विवेदी एवं स्वतंत्र गवाह उत्कर्ष द्विवेदी, कल्लू कोल, मुन्नी कोल से पूंछतांछ कर कथन लिये गये एवं मृतक के बड़े भाई गवाह अंकित द्विवेदी के द्वारा प्रस्तुत वायरल ऑडियो एवं आडियो की पेनड्राईव तथा मृतक की बहन रुबी द्विवेदी के आवेदन पत्र की संपूर्ण जांच कथन फरियादी, गवाहान, घटनास्थल का निरीक्षण, मृतक की पीएम रिपोर्ट इत्यादि से पाया गया कि राजेश द्विवेदी, अनीष द्विवेदी, विष्णु द्विवेदी तीनों सगे भाई हैं। जो मृतक प्रिंस द्विवेदी के परिवार के हैं। वर्ष 2022 में विष्णु द्विवेदी ने राजेश द्विवेदी को मारा था। जिससे राजेश द्विवेदी का पैर टूट गया था। मृतक प्रिंस द्विवेदी का विष्णु द्विवेदी से पारिवारिक संबंध अच्छा होने के कारण राजेश द्विवेदी और अनीष द्विवेदी के द्वारा मृतक प्रिंस द्विवेदी पर आरोप लगाया गया कि विष्णु द्विवेदी से राजेश द्विवेदी को मरवाया गया है।
यह कहकर राजेश द्विवेदी के द्वारा दवाई का खर्चा तीन लाख रुपये मृतक प्रिंस द्विवेदी को देने का दबाव राजेश द्विवेदी और अनीस द्विवेदी के द्वारा डालकर लगातार मृतक प्रिंस द्विवेदी से पैसा की माँग की जा रही थी। पैसा न देने के कारण राजेश द्विवेदी और अनीष द्विवेदी द्वारा मृतक प्रिंस द्विवेदी और उसके माँ के साथ आये दिन रास्ता रोकना, मृतक के घर में लगे बिजली के तार का कनेक्शन काट देना तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। घटना दिनाक 08/08/2025 के ठीक दो दिन पूर्व दिनांक 06/08/2025 को भी राजेश द्विवेदी द्वारा मृतक प्रिंस द्विवेदी के साथ बिजली के तार काट देने की बात पर मारपीट की गई थी। जिसकी रिपोर्ट मृतक और उसके मां के द्वारा राजेश और अनीष द्विवेदी के धमकी दिये जाने के डर के कारण नही दी गयी थी। जिसकी सूचना मृतक प्रिंस द्विवेदी के द्वारा स्वयं अपने से अपने बड़े भाई अंकित कुमार द्विवेदी को जो बैंगलौर में प्राइवेट नौकरी करता था। उसको दी गयी थी।
दिनांक 08/08/2025 को मृतक प्रिंस द्विवेदी अपने मोवाइल नंबर से अंकित कुमार द्विवेदी से अंतिम बार राजेश द्विवेदी और अनीष द्विवेदी के द्वारा लगातार रास्ता रोककर पैसा मांगना, गाली गुप्तांग कर मारपीट करने और घर की लाइट का कनेक्शन काट कर परेशान करने से व्यथित होकर फांसी लगाकर मरने की सूचना अपने भाई अंकित कुमार द्विवेदी देते हुए बताया कि राजेश और अनीश द्विवेदी द्वारा लगातार मुझको धमकी दे रहे है कि तुम्हें इतना परेशान कर देंगे कि तुम खुद आत्महत्या कर लोगे या मै तुम्हें जान से मार दूंगा। मृतक प्रिंस द्विवेदी अपने भाई अंकित द्विवेदी को फोन में उक्त बातें बताकर फांसी लगाकर मरा है।
संपूर्ण मर्ग की जांच से आरोपी राजेश द्विवेदी और अनीष द्विवेनी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 108, 115(2), 351(2), 3(5) BNS का घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनो आरोपियो को दिनांक 24/08/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम –—
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक डॉ ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि यज्ञलाल वर्मा, सउनि तेजबहादुर सिंह, सउनि नरेन्द्र सिंह, प्रआ गुलाब सिंह, आर. अमित कुमार, आर. बबलु यादव, आर. दिनेश कुमार, आर. सदन कुमार आर. खुम सिंह, आर. ब्रिजेन्द्र सिंह, आर. सौरभ जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।