Singrauli News मोरवा थाना की बड़ी कार्यवाही,अवैध डीजल परिवहन करते चालक गिरफ्तार, गुजरात से चलकर मध्यप्रदेश के रास्ते जा रहा था उत्तरप्रदेश
टैंकर समेत 39 हजार लीटर डीजल जप्त

By सोनू विश्वकर्मा
मोरवा पुलिस में अवैध डीजल के परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 39 हजार लीटर डीजल से भरे टैंकर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा उमेश प्रताप सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के भूसामोड में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।
जानकारी अनुसार मोरवा निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग के टैंकर क्रं. GJ39T0274 जिसमे अवैध डीजल लोड कर बरगवां तरफ से आ रहा है। उन्होंने टीम बनाकर टीम भूसामोड पहुचंकर घेराबंदी की। थोडी देर मे सफेद रंग का टैंकर आया जिसे रोककर चालक कृष्ण पाल सिंह पिता गजराम सिंह उम्र 44 वर्ष सा.हिमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. से डीजल के संबंध में कागजात मांगने पर वह कोई कागजात नहीं दे सका। जिसपर मोरवा पुलिस ने अवैध डीजल मय टैंकर को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप०क० 516/25 धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि एन०पी० तिवारी, सउनि संतोष सिंह, सउनि संजीत सिंह, सउनि पिन्टू राय, प्र. आर. अजीत सिंह, आर ऋषि सिंह, आर, अजय यादव, आर विकेश सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।