Singrauli News: मोरवा थाने में आयोजित हुयी शांति समिति की बैठक
जिसमें गणेश विसर्जन, ईद-ए-मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर चर्चा की गई

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। मोरवा थाना में आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें गणेश विसर्जन, ईद-ए-मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओपी गौरव पाण्डेय ने की, जिन्होंने सभी समुदायों से अनुरोध किया कि वे एक सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों का आयोजन करें और विभिन्न धर्मों का आदर करें।
इस बैठक के दौरान, मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने गणेश विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा के लिए निर्धारित मार्गों का अवलोकन किया और उन पर जुलूस निकालने की निर्देशित मार्किंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों से रायशुमारी करते हुए विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था और मार्गों को ठीक करने के लिए नगर निगम से सहयोग प्राप्त करने की प्राथमिकता पर चर्चा की। साथ ही, सभी को यह सलाह दी गई कि वे डीजे और अन्य ध्वनि विस्तारकयंत्रों का उपयोग संयम से करें और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में झियाउल रहमान, नवशाद आलम, विनोद सिंह कुरुवंशी, और अन्य गणमान्य नागरिकों के अलावा डीजे संचालक भी शामिल हुए। यह बैठक सभी समुदायों द्वारा मिलकर त्योहार मनाने के महत्वपूर्ण पहलू को प्रदर्शित करती है।