मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: आकाशीय बिजली गिरने से बारिश में खेल रहे 12 साल के बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

आज शाम तकरीबन 6-00 बजे आकाशी बिजली गिरने की वजह से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई बताया गया की मृतक प्रिंस शाह पिता लंका प्रसाद शाह जिसकी उम्र 12

By सोनू विश्वकर्मा

सिंगरौली जिले के नवानगर थाना अंतर्गत आने वाले भकुआर गांव में आज शाम तकरीबन 6-00 बजे आकाशी बिजली गिरने की वजह से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई बताया गया की मृतक प्रिंस शाह पिता लंका प्रसाद शाह जिसकी उम्र 12 वर्ष थी वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ बारिश के दौरान एक छत के नीचे खड़ा था तभी अचानक वहां आकाशीय बिजली गिर गई और प्रिंस उसकी चपेट में आ गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई

नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि घटना के संबंध में थाने में सूचना आई थी तो पुलिस बल को भेजा गया था बाकी के चार बच्चे जो प्रिंस के दोस्त थे वह सभी सुरक्षित हैं असल में जब बिजली गिरी तो प्रिंस संभवत छत के उसे हिस्से से बाहर था जहां पर बारिश का पानी नहीं आ रहा था अभी बिजली गिरी हालांकि बहुत स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है पर जो बच्चे साथ है। में खड़े थे उनसे बातचीत में यह पता चला है कि प्रिंस उस वक्त छत के नीचे नहीं था और जिस छत के नीचे यह सारे बच्चे खड़े थे वह सिर्फ पिलर के सहारे खड़ी थी और मृतक संभवत बारिश में खेल रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरी है घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे हैं प्रिंस अपने पिता की इकलौती संतान था बेटे की मौत की खबर पाकर घर में और आसपास के इलाके में शोक का माहौल

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *