इंडियन चिल्ड्रन स्कूल के छात्र का नौसेना में चयन
वैढ़न, सिंगरौली धवई निवासी अनिल कुमार साहू का भारतीय नौसेना में कैडेट के पद पर चयन हुआ है

By सोनू विश्वकर्मा
वैढ़न, सिंगरौली धवई निवासी अनिल कुमार साहू का भारतीय नौसेना में कैडेट के पद पर चयन हुआ है। इस खुशी के मौके पर इंडियन चिल्ड्रन स्कूल में उत्सव का माहौल है। अनिल साहू पुत्र सोमनाथ साहू, माता अनीता देवी, ग्राम धवई, तहसील चितरंगी के निवासी हैं। उन्होंने इंडियन चिल्ड्रन स्कूल से मैथ
ग्रुप में 12वीं कक्षा पास की थी-
चयन की खबर मिलने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी शिक्षक और छात्रों ने मिठाई वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी। विद्यालय के डायरेक्टर जे.बी. गुप्ता ने बताया कि स्कूल के छात्र हर वर्ष विभिन्न सेवाओं में चयनित होते रहते हैं। पहले भी कई छात्र सेना में जा चुके हैं। विद्यालय में डायरेक्टर जे.बी. गुप्ता, यश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रकला अग्रहरि, इला पांडे सहित अन्य योग्य शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य भी सिखाते हैं।
छात्र अनिल साहू ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर, प्राचार्य और सभी शिक्षकों को दिया है। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए देश की सेवा करने की शपथ ली। विद्यालय परिवार ने अनिल साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।