Singrauli News – निरीक्षक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई – अवैध रेत माफियाओं पर कसा शिकंजा, ₹47.39 लाख की जब्ती
जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईवा और तीन ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त किया है

सिंगरौली – जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाईवा और तीन ट्रैक्टरों को रेत सहित जब्त किया है।
जब्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत ₹47,39,030 बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के निर्देशन तथा एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी जियावन डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह व विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी एवं थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रवाना हुए। थाना जियावन क्षेत्र में जांच के दौरान एक हाईवा व तीन ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए। पूछताछ में वाहन चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
जब्त किए गए वाहन एवं अनुमानित कीमत:
1. हाईवा (क्रमांक UP64BT4389) – रेत लोड सहित, कीमत ₹40,40,000
2. बिना नंबर सोनालिका ट्रैक्टर – रेत लोड सहित, कीमत ₹3,13,000
3. बिना नंबर नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर – रेत लोड सहित, कीमत ₹3,78,000
4. बिना नंबर नीले रंग की सोनालिका ट्रैक्टर – रेत लोड सहित, कीमत ₹3,08,000
आरोपियों की पहचान:
हाईवा चालक – शिवनारायण बैस पिता रामबली बैस (उम्र 23 वर्ष), निवासी मनिहारी, थाना बरगवां
हाईवा में साथ – गोलू यादव
ट्रैक्टर चालक 1 – रमेश कुमार पिता लक्ष्मण रावत, निवासी बसहा
ट्रैक्टर मालिक – सोनू दुबे
ट्रैक्टर चालक 2 – आशीष तिवारी पिता संजय तिवारी, निवासी सहुआर
ट्रैक्टर चालक 3 – वाहन छोड़कर फरार
इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण क्रमांक 368/25 से 371/25 तक दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई में एसडीओपी देवसर गायत्री तिवारी, निरीक्षक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह तथा विशेष पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।