Singrauli News – बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक बांध में डूबा, तलाश जारी
बरगवां थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया,

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक युवक अचानक बांध में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए।
सूचना पाकर बरगवां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कराया। इसके साथ ही प्रशासन ने एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने तुरंत पानी में उतरकर खोजबीन शुरू कर दी। डूबे युवक की पहचान गणेश नामदेव (उम्र लगभग 30-32 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 15 के रूप में की गई है। गणेश नामदेव के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और बांध किनारे परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग चीख-पुकार करते नजर आए।
एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम ने घंटों तक बांध के पानी में खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। लगातार प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर टीम को अपना अभियान रोकना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अंधेरा बढ़ने और सुरक्षा कारणों से खोज कार्य को रोकना पड़ा है। अब गुरुवार की सुबह दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।