ब्रेकिंग न्यूज़: बरगवां थाना क्षेत्र में बांध में डूबे युवक की लाश बरामद, इलाके में शोक की लहर
बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को बांध में डूबे युवक गणेश नामदेव (उम्र लगभग 30-32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15)

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को बांध में डूबे युवक गणेश नामदेव (उम्र लगभग 30-32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 15) का शव गुरुवार सुबह एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम द्वारा खोजबीन के दौरान बरामद कर लिया गया है।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से युवक की तलाश जारी थी। लगातार प्रयास के बावजूद अंधेरा होने के कारण बुधवार शाम को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था। गुरुवार सुबह जैसे ही खोजबीन दोबारा शुरू की गई, कुछ घंटों के भीतर गणेश नामदेव का शव बांध से बरामद कर लिया गया।
शव मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन व एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम की मुस्तैदी से आखिरकार युवक का शव बरामद हो सका, लेकिन इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।