राजा सरई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कोल ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल
जानकारी के अनुसार, बरगवां निवासी राजेश शाह अपने दो पुत्रों के साथ बाइक पर सवार होकर वैढन की ओर जा रहे थे

सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह राजा सरई में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जानकारी के अनुसार, बरगवां निवासी राजेश शाह अपने दो पुत्रों के साथ बाइक पर सवार होकर वैढन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राजा सरई के पास एक तेज रफ्तार कोल परिवहन ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता राजेश शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरा युवक भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
ग्रामीणों की मांग है कि कोल वाहनों की अनियंत्रित गति पर लगाम लगाई जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।