SINGRAULI:तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा: गोदवाली में कोयला लदा हाईवा पलटा, बाल-बाल बचे लोग
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया,

सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदवाली में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक कोयला से भरा हाईवा वाहन पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, हाईवा वाहन तेज रफ्तार में था और संतुलन बिगड़ने के कारण खाई में जा गिरा। वाहन को निकालने के लिए मौके पर दो जेसीबी और दो हाइड्रा मशीनों की सहायता ली गई। यह घटना कोल परिवहन की अव्यवस्थाओं की पोल खोलती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयला से लदे भारी वाहनों का आवागमन बगैर किसी नियंत्रण के हो रहा है। न तो नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही सुरक्षा मानकों का। इससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
चौंकाने वाली बात यह है कि वाहन मालिक पूरे मामले को रफा-दफा करने में जुटा है और किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई से बचने का प्रयास कर रहा है।
इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कोल परिवहन व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।