मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli News: बालक की मौत पर 8 घंटे ठप रहा बैढ़न-बरगवां मार्ग का आवागमन

बरगवां थाना क्षेत्र के राजासरई पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, बालक के शव को सड़क पर रख कर किया चक्काजमा, कोल वाहन ने बाईक सवार को मारा था टक्कर

बैढ़न-बरगवां मार्ग गुरूवार की अल सुबह 6 बजे से लेेकर दोपहर 2 बजे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। हुआ यूॅ था कि एक बाईक सवार को कोल वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया था। जहां मोटरसाइकिल में सवार 15 साल के बालक की अकाल मौत हो गई। वहीं इस घटना में मृतक के पिता व छोटा भाई घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम मोखा निवासी राजेश साहू अपने ससुराल राजासरई गांव बीती रात आये हुये थे। आज दिन गुरूवार की सुबह करीब 5:30 बजे दो बच्चों को मोटरसाइकिल से लेकर घर जाने के लिए निकले थे। ससुराल से कुछ दूरी तय किये थे, तभी राजासरई पेट्रोल पंप के पास पीछे से कोल वाहन ट्रेलर के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इस हादसे में मोटरसाइकिल में पीछे सवार आर्यन साहू उम्र 15 वर्ष पिता राजेश साहू टायर के नीचे आ गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं राजेश ने अपने छोटे बच्चे को किसी तरह घायल अवस्था में ही बाहर खिच लिया। जहां छोटो बच्चा तो खुद बच गया, लेकिन आर्यन को नही बचा पाया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही राजेश के ससुराल वाले घटनास्थल पहुंच शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। इधर घटना की जानकारी बरगवां थाना प्रभारी मो. समीर को हुई। वे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच चक्काजाम करने वाले लोगों को समझाने-बुझाने लगे, लेकिन चक्काजाम करने वाले लोग किसी की भी बात सुनने को तैयार नही है। उनकी मांग थी कि उक्त मार्ग से कोल परिवहन बंद किया जाए और कोल परिवहन के लिए अलग से सड़क बनाई जाये। करीब 8 घंटे तक राजासरई में चक्काजाम चला। जहां भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गये।

वहीं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद, बबलू सिंह, अंकित सिंह, भास्कर मिश्रा समेत अन्य लोग भी पहुंच मृतिको के परिजनों के प्रति सहानभूति दिखाते हुये उनकी मांगों का समर्थन करने लगे। करीब इस दौरान तहसीलदार प्रीति सिकरवार, विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी, खुटार चौकी प्रभारी शीतला यादव, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। आलम यह था कि ग्रामीणों ने बैढ़न-बरगवां मुख्य मार्ग राजा सरई पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बालक का शव व पत्थर रखकर पूरी तरह से जाम कर दिया।

केवल एम्बुलेंस एवं मोटरसाइकिल वाहनों को आने-जाने दे रहे थे। इस दौरान करीब 4 किलोमीटर से ऊपर लम्बा जाम लगा था। जाम में दर्जनों यात्री बसे भी फंसी हुई थी। वहीं सैकड़ों कार वाहन खासतौर पर ऊर्जांचल ट्रेन भोपाल से आने वाले मुसाफिर भी जाम में फंसे रहे। बताया जा रहा है कि करीब पॉच लाख रूपये मृतक के आश्रित को मुहैया कराया गया, तब जाकर मामला शांत कराया गया।
अपने भाई व पापा के साथ नैनिहाल आया था आर्यन

जानकारी के अनुसार आर्यन एवं उसका छोटा भाई अपने नैनिहाल राजासरई आया हुआ था। आर्यन के पिता राजेश हिंडालको बरगवां के प्लांट में ड्यूटी करते हैं। राजेश अपने दोनों बच्चों को समय पर स्कूल छोड़ने और खुद ड्यूटी करने के लिए आज दिन गुरूवार की अल सुबह अपने ससुराल से मोटरसाइकिल में दोनों बेटों को लेकर घर जा रहे थे। उन्हें क्या पता था कि आज उन्हें के नजरों के सामने बड़ा बेटा आर्यन तड़प-तड़प कर मर जाएगा और प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि राजेश काफी धीमी गति से बाईक चला रहे थे। पीछे से कोलवाहन ने टक्कर मारा। खुद घायल होने के बावजूद अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए संघर्ष करते रहें, लेकिन अपने बड़े बेटे आर्यन को नही बचा पाए।

कोल वाहन चालक के लापरवाही से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कोल वाहन चालक काफी तेज गति से बरगवां तरफ जा रहा था कि मोटरसाइकिल सवार राजेश को पीछे से टक्कर मार दिया। जबकि घटनास्थल को देखने से ही पता चलता है कि राजेश अपने साईड में ही थेे और कोल वाहन चालक ने घटना को अंजाम दिया। वहां के लोगों की मांग है कि खाली कोल वाहनों के साथ भी कनवाई वाहन चलाएं जाये, तभी सड़क हादसे में कमी आएगी। अन्यथा आये दिन किसी न किसी घर के चिराग बुझते जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं अदाणी पावर कंपनी पर भी जमकर भड़ास निकाले।

इनका कहना:-

राजासरई मार्ग मे ंकोल वाहन के टक्कर से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गये। लोगों ने कुछ मांगों को लेकर सड़क जाम कर रखा था। समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।
मो. समीर टीआई, बरगवां थाना

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *