Singrauli News – अतिथि शिक्षकों ने जिले में वादा निभाओ रैली का आयोजन
र्ष 2023 के चुनावी माहौल में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में

शिक्षक दिवस के दिन जिले में अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर “वादा निभाओ रैली” निकाली। जहां पूरा प्रदेश अवकाश मना रहा था, वहीं अतिथि शिक्षक सड़कों पर उतरकर सरकार से किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 के चुनावी माहौल में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित अतिथि शिक्षक महापंचायत में 12 माह सेवा काल, विभागीय परीक्षा के बाद नियमित नियुक्ति और भविष्य सुरक्षित करने का वादा किया था। लेकिन विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश की कमान मोहन यादव के हाथों में आने से अतिथि शिक्षक अब सरकार से अपने वादे पूरे करने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
रैली के उपरांत अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजेश शुक्ला को सौंपा।
इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव उमा शंकर सिंह बैंस, जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह, जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी चंदन सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष देवसर छोटे लाल पटेल, नीलम जायसवाल, अनिल शाह, जिला महासचिव अजय दीप शाह, लाल सुंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष तीरथ जायसवाल, जिला सचिव लायक सिंह, भूदेव चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रवक्ता वरुण द्विवेदी, आदित्य सिंह चौहान, नितेश बाबू, पुष्पराज सिंह समेत सैकड़ों अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।