Singrauli News: सिंगरौली : अमृत महाअभियान के तहत नगर परिषद बरगवां ने किया भव्य पौधारोपण
प्रकृति को संरक्षित और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में नगर परिषद बरगवां ने अमृत महाअभियान के तहत शुक्रवार को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। प्रकृति को संरक्षित और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में नगर परिषद बरगवां ने अमृत महाअभियान के तहत शुक्रवार को विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर परिषद बरगवां के सीएमओ अंकित उक्के, अध्यक्ष प्रमिला देवी वर्मा, वार्ड पार्षद रचना गुड्डू सिंह, रामचन्द, रमेश शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
पौधारोपण अभियान में नगर परिषद के कर्मचारी काजल सिंह, बिंदु तथा अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी और सहयोग से यह कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बना। सीएमओ अंकित उक्के ने बताया कि हरियाली को बढ़ावा देना आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर है और इस दिशा में नगर परिषद लगातार प्रयासरत है। वहीं अध्यक्ष प्रमिला देवी वर्मा ने कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि इसे सभी को जीवन का हिस्सा बनाना होगा।
कार्यक्रम में मौजूद वार्ड पार्षदों ने भी आमजन से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि यह अभियान केवल औपचारिकता न रहकर हरियाली की सच्ची पहल बन सके। अमृत महाअभियान के तहत किए गए इस पौधारोपण ने बरगवां क्षेत्र को हरियाली की नई सौगात दी है और लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है।