मृतक का कंकाल लेकर थाने पहुंचे परिजन, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस बोली- साइबर सेल से जुटा रहे साक्ष्य
मृतक पुष्पेंद्र साहू के परिजन शुक्रवार को उसका कंकाल लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक पुष्पेंद्र साहू के परिजन शुक्रवार को उसका कंकाल लेकर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र 7 जुलाई को घर से लापता हुआ था। 19 जुलाई को उसका कंकाल घर से 4 किलोमीटर दूर बिखा झरिया के जंगल में रेत के गड्ढे से बरामद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और एक महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतक के पिता ज्योतिष लाल साहू ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध लोग उनके दूसरे बेटे को धमकियां भी दे रहे थे। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरियाने बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर केस है। अब तक 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई है। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही परिणाम सामने आएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक का डीएनए टेस्ट कराने के बाद शुक्रवार को कंकाल परिजनों को सौंपा गया था। इसी दौरान परिजन थाने में प्रदर्शन करने लगे और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।