मध्य प्रदेशसिंगरौली

ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल की बस नहर में गिरी, बड़ा हादसा टला क्षमता से अधिक बच्चे थे सवार, लापरवाह ड्राइवर पर सवाल

ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी

सिंगरौली। निवास संकुल क्षेत्र के पापल पंचायत में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्लोरियस पब्लिक हाई स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी नहर किनारे सड़क से गुजरते समय बस फिसलकर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि बच्चे सुरक्षित बच गए।

सूत्रों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे और ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह घटना हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की जान बचना भोलेनाथ की कृपा है, वरना गहरी

नहर में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था-

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के पास पर्याप्त बसें नहीं हैं, इसी कारण एक ही बस को दो-दो ट्रिप करनी पड़ती है। जल्दीबाजी में चालक तेज गति से वाहन चलाता है, जिससे बच्चों की जान जोखिम में रहती है।

बस पर न तो स्कूल का मोनोलिखा था और न ही खिड़कियों में सुरक्षा जाली लगी थी। परिवहन विभाग की अनदेखी और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर स्कूल बसों की फिटनेस जांच, ओवरलोडिंग पर रोक और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *