मध्य प्रदेशसिंगरौली

सरई थाना क्षेत्र में बेलगाम रेत माफिया: रातभर दर्जनों ट्रैक्टरों से हो रहा अवैध रेत परिवहन, पुलिस बेबस

सूत्रों की मानें तो हर रोज़ रात ढलते ही इस क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर रेत से लदे तेज़ रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं

By Lale Vishwakarma 

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन का गोरखधंधा इन दिनों चरम पर है। सूत्रों की मानें तो हर रोज़ रात ढलते ही इस क्षेत्र में दर्जनों ट्रैक्टर रेत से लदे तेज़ रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, बल्कि सरकार को राजस्व के रूप में भारी नुकसान भी हो रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जैसे ही शाम का अंधेरा छाता है, क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है। इन ट्रैक्टरों की रफ्तार सामान्य से कहीं अधिक होती है, जिससे राहगीरों की जान जोखिम में पड़ जाती है।

लंबे समय से फल-फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार

जानकारी के अनुसार, सरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महान नदी, खुनुआ, नया तीनगुड़ी, दियागड़ई, जट्टा टोला सहित कई अन्य इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन जारी है। बताया जा रहा है कि यह गोरखधंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा है, लेकिन बीते 6 महीनों में इसमें बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान अवैध रेत ढोने वाले ट्रैक्टरों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है।

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस के लिए बन रही चुनौती

स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेत माफियाओं का एक संगठित गिरोह इस अवैध कारोबार को खुलेआम अंजाम दे रहा है। पुलिस प्रशासन के लिए यह अवैध कारोबार बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। आरोप है कि इस अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए न तो प्रशासन और न ही पुलिस कोई ठोस कदम उठा रही है।

जनजीवन और सरकारी राजस्व दोनों पर संकट

हालांकि अवैध रूप से सस्ती रेत लोगों को आसानी से मिल रही है, लेकिन इसका खामियाजा समाज और सरकार दोनों को उठाना पड़ रहा है। रात के समय सड़कें असुरक्षित हो गई हैं और सरकारी राजस्व में करोड़ों की हानि हो रही है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध रेत व्यापार पर तत्काल प्रभाव से सख्ती बरती जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके और सरकारी नुकसान पर रोक लगाई जा सके।

GSK NEWS

लाले विश्वकर्मा, "गूँज सिंगरौली की" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *