मध्य प्रदेशसिंगरौली
Singrauli News – अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्यवाही – एसडीओपी देवसर व थाना जियावन पुलिस टीम द्वारा दो ट्रैक्टर किए गए जब्त
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जियावन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा

By सोनू विश्वकर्मा
सिंगरौली (म.प्र.) | पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में, एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी जियावन डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह व पुलिस टीम ने अवैध रेत के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जियावन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया।
जप्त ट्रैक्टर विवरणः
- एक पावरट्रेक कंपनी का ट्रैक्टर MP66ZA5154, अवैध रेत से लोडेड – अनुमानित मूल्य ₹8,00,000/-
- . बिना नंबर की चैम्पियन फार्म ट्रैक ट्रैक्टर, अवैध रेत से लोडेड – अनुमानित मूल्य ₹8,00,000/-
पकड़े गए वाहनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 377/25 एवं 378/25 अंतर्गत धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।